जानिए Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है पूरी जानकारी हिंदी में 202

नमस्कार दोस्तों आज Social Media का इस्तमाल कोन नहीं करता आज हर कोई Social Media का इस्तमाल करता है। लेकिन आज भी बहुत सारे लोक Social Media का इस्तमाल तो करते है लेकिन उनको बुहुत सारे एंसे Social Media प्लेटफॉर्म है कि लोगो को उनके बारे में मालूम नहीं होता। उसी मे से एक है Instagram आज हम Instagram के बारे में जानेंगे कि आखिर यह Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है। तो दोस्तों अगर आपभी Instagram के बारे में जानना चाहते हो और उसे कैसे इस्तमाल किया जाता है यह जानना चाहते हो इस Article को पूरा पढ़ें।

Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है
Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है

इस Article मे आपको सारे सवालो के जवाब मिल जाएंगे जैसे की Instagram क्या है ? , Instagram कैसे चलाते है , Instagram Stories क्या है , Instagram Reel क्या है , Instagram IGTV क्या है , Instagram पर लोगो से कैसे जुड़े हम पूरी कोशश करेंगे की आपको हम बेहतरीन और पूरी जानकारी दे सके।

Instagram यह एक येसा प्लेटफॉर्म है जिसे आज कल हर कोई इस्तमाल करता है सब Celebrity इसका इस्तमाल करते Actor’s अपने Fans के साथ बात करने के लिए politicians भी इसका इस्तमाल करते है वह लोग इसका इस्तमाल election के प्रचार प्रसार के लिए करते है बहुत सारे Busnessman अपने Busness का Promotion करने के लिए इसका इस्तमाल करते है।

बुहूत सारे लोग आज Instagram के वजह से Famous हो रहे हे अगर आपने कोई viral video या फिर कोई viral photo कभी देखी होगी तो आपको बता दू की आज कल बहुत सारे photo और Video यह Instagram par viral होते है। जिसकी वजह से बहुत लोग famos हो रहे हे।

दोस्तो यही नहीं Instagram से आज बहुत लोग पैसे भी कमा रहे है। दोस्तों आप भी इसे पैसे कमा सकते हो। तो दोस्तों अगर आपभी Instagram से पैसे कमाना चाहते हो Instagram पर Famous होना चाहते हो तो आपको हमार Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है। यह Article जरूर पढ़ना चाहिए तो दोस्तों इस Article को पूरा पढ़ें।

Instagram क्या है ? – ( What is Instagram in Hindi )

Instagram यह एक Social Media प्लेटफॉर्म है अगर आपको Facebook के बारे में पता होगा तो यह बिल्कुल Facebook तरह है। जिसे सन 2010 मे Kevin Systrom और Mike Krieger ने launch किया गया था।

जैसे हम Facebook पर अपना फोटो शेयर करते है उसी तरह हम Instagram पर अपने फोटो को शेयर कर सकते है। हम Instagram पर लोगो को Follow कर सकते है उसे हमे हमने जिन लोगो को Follow किया है उन्होंने अगर Instagram पर कुछ शेयर किया तो हम उसे देख सकते है। उसी तरह लोग हमे भी Follow कर सकते है हमने अगर Instagram पर कुछ शेयर किया तो लोग उसे देख सकते हे और उसको लाईक कर हमे कमेंट भी दे सकते है ।

Instagram पर आप अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर सकते हो आप उनसे मैसेज के माध्यम से और विडियो कॉलिंग के माध्यम से भी बात कर सकते हो।

दोस्तों यह एक सुरक्षित Social Media प्लेटफॉर्म है। आप इस पर आपने Profile को Private भी रख सकते हो जिसकी वजह से आपके माध्यम से शेयर किए जाने वाले फोटो या वीडियो कोई पराया इंसान ना देख सके।

अगर किसी को आपके फोटो और वीडियो देखने हो या फिर आपसे बाते करनी हो तो वह आपको Request भेजेंगे। और जब आप वह Request Accept करेंगे तभी वह आपकी Profile देख पाएंगे।

दोस्तों अब आपको समझ आ गया होगा की Instagram क्या है ? – ( What is Instagram in Hindi ) अब हम देखेंगे की Instagram कैसे चलाते है ? – ( How To Use Instagram )

Instagram कैसे चलाते है ? – ( How To Use Instagram )

दोस्तों आपको ये तो समझ आ गया की आखिर यह Instagram क्या है। लेकिन अब उसे चलाए कैसे इसका इस्तमाल कैसे करते हैं। तो चलो जानते हे की Instagram कैसे चलाते है ? – (How To Use Instagram )

अब दोस्तों Instagram चलाने के लिए सबसे पहले आपके मोबाईल मे Instagram का होना और Instagram पर आपका अकाऊंट होना बहुत जरूरी है।

Instagram को आप आपके मोबाईल के आप स्टोर से Download कर ले उसके बाद अपना अकाऊंट बनाए। और उसे Open करे।

जैसे ही आप Instagram को Open करेंगे उसके बाद आप अपने Favourite Celebrities Actor’s और अपने दोस्तों को Follow करे।

अब आपने Instagram को ओपन करने के बाद आपके सामने सबसे पहले जो भी पेज दिखाई देगा वह Instagram का Home Page होगा वहा पर आप अपने दोस्तों के फोटो और विडियो देख पाएंगे लेकिन आप वहा पर उनी लोगो को देख पाएंगे आपने जिनको Follow किया है।

Instagram Reel क्या है ? -( What is Instagram Reel )

दोस्तों Instagram Reel यह Instagram मे मोजूद एक Short Video Platform है। अगर आपने TikTok इस्तमाल किया होगा या फिर कभी TikTok बारे मे सुना होगा तो मे आपको बता दु Instagram Reel यह बिल्कुल TikTok कि तरह है. हमारे भारत देश मे TikTok को बंद कर दिया है. इस लिये अब लोग Instagram Reel का इस्तमाल करते है.

Instagram Reel पर हम 15 Seconds तक कि Video हम बना सकते है जिसमे हम कूच Popular Songs का भी इस्तमाल कर सकते हे उसी के साथ Instagram Reel मे हमे कुछ  filters का इस्तमाल कर सकते हे. इसमें आपको बहुत सारे editing tools जैसे की speed, timer, rewind और align भी देखने को मिल जायेंगे.

दोस्तों Instagram Reel का इस्तमाल कर अगर हम Video Share करते हे तो हमारे Followers भी अच्छे खासे बधेंगे. अब आपको Instagram Reel क्या है ? -( What is Instagram Reel ) यह समज आ गया होगा

Instagram Stories क्या है ? – ( What is Instagram stories )

दोस्तों Instagram stories यह बिल्कुल WhatsApp Status की तरह है। जैसे हम WhatsApp पर कोई भी Photo या Video डालते है और वह 24 Hours तक लोगो को दिखाई देता है।

उसी तरह Instagram stories पर हम कोई भी Video या Photo को Share कर सकते हैं लेकन वह 24 Hours तक ही लोगो को दिखाई देगा उसके बाद वह Stories Delete हो जाएगी।

इसी तरह आप Instagram Stories का इस्तमाल कर सकते हो। तो अब आप को Instagram Stories क्या है ? – ( What is Instagram stories ) यह समझ आ गया होगा।

Conclusion

तो दोस्तो उमीद करता हु कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करता हु की आपको Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है। यह समझ आ गया होगा. आपको इसके बारे मे पुरी जानकारी इस Article मे मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments मे बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमे comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मोका मिलेगा. यदि आपको मेरी यह post Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है। अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तब कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

3 thoughts on “जानिए Instagram क्या है और Instagram कैसे चलाते है पूरी जानकारी हिंदी में 202”

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......