फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं?

दोस्तों, फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं? क्या आपको पता है। आजकल के सारे लोग सोशल मीडिया platforms का उपयोग करते है। सभी के पास मोबाइल फ़ोन है और उसमे सोशल मीडिया के accounts होते है। बहोत कम लोगो को पता होता है की हम सोशल मीडिया platforms का उपयोग करके पैसे बना सकते है। बहोत ज्यादा तर लोग तो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स का उपयोग entertainment के लिए करते है। लेकिन इस प्लेटफॉर्म्स का उपयोग करके हम पैसे भी बना सकते है। तो इस आर्टिकल में देखते है की Facebook से पैसा कैसे बनता है और फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं। तो ये आर्टिकल ध्यान से पूरा पढ़ो।

फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं | When do you get paid on Facebook in hindi

दोस्तों facebook par paise kab milte hai, जब आप फेसबुक पर अपने advertisements के माध्यम से पैसे कमाते हैं, तो आपको advertisements के display, क्लिक, या अन्य मेट्रिक्स के आधार पर Income मिलती है। आपकी Income फेसबुक एड्स मैनेजर में दिखाई जाती है और आपके बैंक अकाउंट में संबंधित प्रक्रिया के माध्यम से जमा होती है। इसमें कुछ समय लग सकता है, जैसे कि अपनी advertisements की डिस्प्ले में थोड़ा समय लगता है। फेसबुक पर अकाउंट बनाने के पहले आपको पता होना चाहिए की facebook par paise kab milte hai

अगर आपने स्पॉन्सर्ड पोस्ट के माध्यम से पैसे कमाया है, तो आपको स्पॉन्सर कंपनी या व्यक्ति द्वारा scheduled time में आपकी पेमेंट मिलती है। आपकी Income की प्रक्रिया फेसबुक द्वारा स्थापित नियमों और आपके बैंक accounts के साथ आधारित होती है। पैसे आपके अकाउंट में संबंधित प्रक्रिया के माध्यम से जमा होते हैं जो अलग-अलग तरीकों पर निर्भर करती हैं। जानते है की फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं?

फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं | How to make money on facebook in hindi

अगर आपके मन में सवाल है की फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं? तो निचे इस सवाल का जवाब आपको मिलेगा जैसे की:

  1. Facebook पेज से पैसे कमाए
  2. Freelancing करके फेसबुक से पैसे कमाए
  3. Video डालकर Facebook से पैसे कमाए
  4. Affiliate Marketing से फेसबुक पर पैसे कमाए
  5. Ads चलाकर Facebook से पैसे कमाए
  6. Facebook Marketplace से पैसे कमाए
  7. Facebook Group से पैसे कमाए

Facebook पेज से पैसे कमाए

आप अपने फेसबुक पेज पर Advertisement डालकर पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए, आपको फेसबुक एड्स मैनेजर में एक Advertisement account बनाना होगा और फिर आप अपने पेज पर Ads पोस्ट करके उसे distribute कर सकते हैं। जब लोग आपके Ads पर क्लिक करेंगे या उन्हें देखेंगे, तब आपको पैसा मिलेगा। अगर आपके पेज पर बहुत सारे फॉलोअर्स हैं, तो आप किसी कंपनी के product या सेवा के प्रचार के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट कर सकते हैं। यह कंपनियों को अपने products का प्रचार करने में मदद करता है और आपको भी पैसा कमाने का मौका देता है।

Facebook पेज से पैसे कमाए
Facebook Page

आप अपने फेसबुक पेज पर अपने products का sale करके भी पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए, आपको फेसबुक शॉप सेटअप करना होगा और फिर आप उन्हें अपने पेज के माध्यम से बेच सकते हैं। आप फेसबुक पेज पर अफिलिएट लिंक्स का प्रचार करके भी पैसा कमा सकते हैं। जब लोग आपके द्वारा share किए गए लिंक्स के माध्यम से कोई product खरीदते हैं, तो आपको कमीशन मिलता है।

Freelancing करके फेसबुक से पैसे कमाए

आप Writing, Editing, या कॉपीराइटिंग services फ्रीलांस करके professional के रूप में प्रदान कर सकते हैं। फेसबुक पर ग्रुप या पेज्स में अपनी services का प्रमोशन करके आपको क्लाइंट्स मिल सकते हैं। यदि आप डिजाइन या ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग में expert हैं, तो आप फेसबुक पर अपने पोर्टफोलियो को share करके और ग्रुप्स में प्रमोशन करके क्लाइंट्स को प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप वेब डेवलपमेंट, टेक्निकल सपोर्ट, या ऐसी किसी अन्य technical service में एक्पर्ट हैं, तो आप फेसबुक पर अपने services का प्रमोशन कर सकते हैं।

आप फेसबुक पर डिजिटल मार्केटिंग की services या सोशल मीडिया management की services प्रदान करके कमाई कर सकते हैं। इन Services के लिए आपको पहले अपने skills का प्रदर्शन करना होगा ताकि आपके पोटेंशियल क्लाइंट्स आपको संपर्क कर सकें। फिर आप उन्हें अपनी services की Preface देकर अपनी कमाई कर सकते हैं।

Video डालकर Facebook से पैसे कमाए

फेसबुक वॉच एक प्लेटफार्म है जहां आप अपने ओरिजिनल वीडियो को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। जब आपके वीडियो पर Ads दिखाए जाते हैं या जब आपके चैनल पर स्पॉन्सर्ड कंटेंट शामिल होता है, तो आपको Income मिलती है। आप फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक के लाइव फीचर का उपयोग करना होगा और लाइव स्ट्रीम के दौरान audience को देखने के लिए दूरदर्शन के लिए आपको Income मिल सकती है।

फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं
Facebook

आप अपने चैनल पर स्पॉन्सर्ड वीडियो डालकर भी पैसे कमा सकते हैं। कंपनियां आपको अपने products या services का प्रचार करने के लिए sponsored कर सकती हैं और इसके बदले में आपको कमीशन या निर्धारित Amount मिलती है। यदि आपके पास अच्छे फॉलोअर्स हैं, तो आपके ओरिजिनल वीडियो से फेसबुक पर अच्छी Income कमाई जा सकती है। लेकिन आपके वीडियो का कंटेंट अधिकतम लोकप्रियता और फॉलोअर्स के बीच में Intresting होनी चाहिए।

Affiliate Marketing से फेसबुक पर पैसे कमाए

आप एफिलिएट लिंक्स को फेसबुक पर प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं। यदि आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आप उसे फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। अगर आपके पास फॉलोअर्स हैं तो वे आपके द्वारा share किए गए लिंक्स पर क्लिक करके खरीदेंगे और आपको कमीशन मिलेगा। आप अपने फेसबुक पेज पर एफिलिएट प्रमोशनल पोस्ट्स कर सकते हैं। इसमें आपको प्रोडक्ट या services की सुविधाओं को हाइलाइट करना होगा और उन्हें खरीदने के लिए अपने फॉलोअर्स को प्रोत्साहित करना होगा।

जब कोई product खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।आप फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम करके भी एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट कर सकते हैं। इसमें आप product के फायदे, उपयोग, या अन्य जानकारी को शेयर कर सकते हैं और लिंक्स को शेयर करके आपकी कमीशन कमा सकते हैं।

Ads चलाकर Facebook से पैसे कमाए

आप फेसबुक एड्स मैनेजर का उपयोग करके अपने व्यवसाय, पेज, या products के लिए Ads बना सकते हैं। आप अपने Ads को टारगेट auidance के लिए specify कर सकते हैं जिससे आपके Ads की efficacy बढ़ेगी और आपको ज्यादा क्लिक और इनकम मिलेगी। आप अपने पेज पर विशेष अच्छे कन्टेंट को प्रमोट कर सकते हैं। इसमें आप फोटो, वीडियो, या पोस्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं जिससे आपका पेज फेमस हो जायेगा और आपको ज्यादा फॉलोअर्स मिलेंगे। आप अपने पेज को Ads करके ज्यादा लाइक्स और फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।

Facebook Marketplace से पैसे कमाए

आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपने प्रोडक्ट्स का sale कर सकते हैं। इसमें आपको अपने product की फोटो, price, description, और स्थिति की जानकारी प्रदान करनी होगी। आपके प्रोडक्ट की खोज करने वाले व्यक्तियों या customers के साथ आप sale के लिए संपर्क कर सकते हैं। आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर selling and buying की services प्रदान कर सकते हैं। यह आपको एक ब्रोकर की तरह काम करने की अनुमति देता है, जहां आप ग्राहकों को मिलने, products की गुणवत्ता की जांच करने, और products की selling and buying की प्रक्रिया में सहायता कर सकते हैं।

आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर अपनी services का ads कर सकते हैं। इसमें आप अपनी वेब डिजाइनिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग, घर की सजावट, या अन्य किसी भी सर्विस का प्रमोशन कर सकते हैं और customers को services के लिए संपर्क करने का अवसर दे सकते हैं।

Facebook Group से पैसे कमाए

अगर आपके पास एक पॉपुलर और एक्टिव फेसबुक ग्रुप है, तो आपको कंपनियों या ब्रांड्स के लिए स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स करने का मौका मिल सकता है। इसमें आप उनके products या services का प्रमोशन कर सकते हैं और उन्हें ग्रुप के members तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको कमीशन मिल सकती है। आप ग्रुप के लिए एक निर्धारित समय या सेवा के लिए फीस लेने का ऑप्शन भी देख सकते हैं। इसे members के लिए मेम्बरशिप कहा जाता है और जब आपके ग्रुप में सदस्य बनने के लिए कोई फीस होती है, तो यह एक income का source बन सकता है।

आप ग्रुप में business partnership भी कर सकते हैं। इसमें आपके ग्रुप के members के साथ व्यापारिक प्रस्ताव बनाने का मौका होता है जैसे की product या services की संबंधित डील्स, agreements या अन्य व्यवसायिक उपाय। आप ग्रुप के members के लिए वेबिनार या ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन करके भी पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप एक्सपर्टिज के आधार पर सेशन्स का आयोजन करते हैं और इसके लिए चार्ज ले सकते हैं। ये सब पढ़कर आपके समज आया होगा की फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं और फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं।

FAQ’s

Facebook पर कितने Like पर पैसे मिलते हैं?

फेसबुक लाइक पर तो नहीं लेकिन , फेसबुक आपको 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए तक देता है। 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए जो की कभी जादा व कभी कम भी हो सकता है |

Facebook पर पैसे कमाने के लिए कितने Followers चाहिए?

Facebook पर पैसे कमाने के लिए 10,000 फॉलोअर्स चाहिए |

Facebook पेज मोनेटाइज कब होता है?

10,000 फॉलोअर्स होने के साथ ही आपके अपलोड हुए 3 minute से ऊपर के विडियोज पर जब पिछले 60 दिनों में कम-से-कम 30,000 1 मिनट के views हो जाते हैं तो आपका facebook page monetization के लिए eligible हो जाता है |

क्या लोग फेसबुक पर पैसा कमाते हैं?

अपनी सामग्री के साथ विज्ञापनों का उपयोग करके पैसा कमा सकते हैं ।

फेसबुक पर वीडियो बनाने पर कितना पैसा मिलता है?

फेसबुक वीडियो पर प्रति 1,000 व्यू $1 से $5 के बीच का भुगतान किया जाता है।

फेसबुक 1000 व्यूज पर कितने रुपए देता है?

आपको फेसबुक में 1000 व्यूज पर 50 से 500 रुपए तक मिल सकते है। लेकिन यह पूरी तरह आपकी वीडीयो के Niche, Views, और Engagement पर depend करता है। लेकिन इसके साथ ही आपको यह याद रखना चाहिए की फेसबुक में व्यूज पर पैसे पेज Monetize होने के बाद ही मिलते है।

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा। आशा करते है की आपको फेसबुक से पैसा कैसे कमाते हैं  इसकी जानकारी समझ आ गई होगी। फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी। यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं। आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना।

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा। यदि आपको हमारी यह post फेसबुक पर पैसे कब मिलते हैं। यह अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर share कीजिये।

धन्यवाद…!!!

इसे भी पढे

कृपया अपनी राय दे और अपना सवाल पूछे.......