नमस्कार दोस्तों आपने Upstox के बारे में कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा लेकन क्या आपको Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए यह पता है अगर नही तो इस आर्टिकल में आपको Upstox से जुड़ी हर एक जानकारी मिल जाएगी जैसे की- Upstox क्या है, Upstox से पैसे कैसे कमाए, Upstox Account Opening Charges, Upstox मे Demand Account कैसे खोले, Upstox Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए इस तरह की सब जानकारी आपको इस आर्टिकल मे देखने को मिल जाएगी।
दोस्तों अगर आप Stock Market, Mutual Fund में Interest रखते है और अपने पैसे को इन्वेस्ट करके अगर आप भी पैसे कमाना चाहते हो तो यह आर्टिकल आपके लिए है। Upstox के बारे मे जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Table of Contents
Upstox क्या है | What is Upstox in Hindi
Upstox यह एक इन्वेस्टमेंट करने का बहुत बढ़िया प्लेटफार्म है जिसकी सहायता से आप अपने सभी इन्वेस्टमेंट को बहुत ही आसानी से ट्रैक कर सकते हो उसी के साथ साथ बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हो और उन पैसों को इन्वेस्ट करके बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते।
इस Upstox की सहायता से आप अपने मोबाइल फोन से ही स्टॉक मार्केट में म्यूच्यूअल फंड एसआईपी और गोल्ड जैसी जगह पर अपने पैसों को इन्वेस्ट कर सकते हैं यह Upstox App आपको आपके मोबाइल फोन में Android और iOS दोनों ही जगह पर मिल जाएगा इसकी सहायता से आप बहुत ही आसानी से अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है और उसी के साथ साथ बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हैं।
वैसे तो आपको मार्केट में बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जिनकी सहायता से आप इन्वेस्ट कर सकते हैं उन्हीं में से एक Upstox है लेकिन Upstox का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है इसलिए किसी को भी इसे समझने में कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा बहुत ही आसानी से हर कोई इसे समझ सकता है और इस्तेमाल कर सकता है और अपने पैसे को मनचाही कंपनी में इन्वेस्ट करके बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकता है।
Upstox मे आप बहुत ही आसानी से अपना अकाउंट खोल सकते है। और आप इसकी सहायता से बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है। तो अब आपको Upstox क्या है यह समझ आया होगा।
इसे भी पढे:- Groww App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
Upstox Download कैसे करे | How To Download Upstox App
दोस्तों हमने Upstox क्या है इसके बारे में तो जान लिया लेकिन अब इसे इस्तेमाल करने के लिए हमें सबसे पहले Upstox App को अपने मोबाइल में Download करना होगा तो चलिए जानते Upstox App Download कैसे करें और Upstox App Install कैसे करें।
Upstox आपको Android और iOS दोनों मे मिल जाएगा। इसे सुरक्षित और सरल तरीके से डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर इसे बहुत ही आसानी से Download और Install कर सकते है।
Upstox मे Account खोलने के लिए Required Documents | Documents Required to Open a Upstox Account
यदि आप भी Upstox की सहायता से अपने पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं या फिर Upstox प्लेटफार्म से ट्रेडिंग करना चाहते तो आपको सबसे पहले उसके ऊपर एक Account खोलना होगा पर Account खोलने के लिए आपको कुछ Documents की जरूरत होती है तो उसके लिए आपको कौन-कौन से Documents लगने वाले यह सब नीचे बताया गया है।
- Pan Card
- Aadhar Card
- Driving Licence, Voter ID, Passport (Address Proof के लिए)
- Passbook, Cancel Check (Bank Proof के लिए)
- Scan Signature
यह Documents आपको Upstox में अकाउंट खोलने के लिए लगेंगे इसमें से कुछ Documents के फोटो आपको अपलोड करने पड़ सकते हैं और यह फोटो बहुत ही साफ साफ दिखने चाहिए और उसमें दी हुई सभी जानकारी बहुत ही साफ साफ दिखनी चाहिए।
Upstox मे Account कैसे खोले | How To Create Upstox Account
दोस्तों हमने Upstox क्या है, Upstox App Download कैसे करे और Upstox Account खोलने के लिए Required Documents क्या क्या है यह समझ लिया।
अब हमें Upstox में Account कैसे खोले यह देखना है तो अकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा तो इसकी सब जानकारी आपको नीचे बताई गई है नीचे बताए गए स्टेप को आप फॉलो करें और अपना Upstox Account बहुत ही आसानी से ओपन करें।
Step 1:- Upstox मे Account खोलने के लिए आपको सबसे पहले Upstox App को Download और Install करना है। आप नीचे बताए गए लिंक पर क्लिक करके Upstox App को Download करे।
Step 2:- Upstox App को Download करने के बाद आपको उसे ओपन करना है जैसे आप ओपन करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर आपको Email ID और Mobile Number डालने का ऑप्शन आ जाएगा Email ID और Mobile Number डालने के बाद आप नीचे Send OTP पर क्लिक करेंगे।
Step 3:- अब आपको Pan Card Number, Date of Birth, Marital Status और Gender डालना है और Next पर क्लिक करे।
Step 4:- अब यह सब इंफॉर्मेशन डालने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास कुछ Trading Experience है क्या यदि आपके पास Experience है तो आप वहा पर डाल सकते है नही तो No Experience पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।
Step 5:- अब आपको Account Type के बारे मे पुछा जाएगा वहा पर आपको किस तरह का Trading Account बनाना है उसे Select करे और leverage Plane Option मे Basic Select करे और आगे बढ़े।
Step 6:- अब आपको आपकी Bank Details डालनी है और Next पर क्लिक करे।
Step 7:- Bank Details डालने के बाद आपको Digital Signature Upload करनी होगी।
Step 8:- अब आपको आपकी Address Details डालनी है और Aadhar Card के Front और Back Side का फोटो Upload करना है।
Step 9:- अब आपको आपका Pan Card और Photo Upload करना है।
Step 10:- अब आपको Option मिलेंगे आपको E-sign With Aadhar Card OTP पर क्लिक करना है और वहां पर आपका आधार नंबर डालना है और फिर आपके मोबाईल नंबर पर OTP आएगा उसको आपको वहां पर डालना है जैसे आप आधार नंबर डालकर अपना OTP डालेंगे तो कुछ ही समय में आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और फिर आप इस अकाउंट का बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
तो दोस्तों अब हमने Upstox मे Account कैसे खोले | How To Create Upstox Account यह भी समझ लिया। आप उपर बताए गए स्टेप को सही से फॉलो करेंगे तो आपका अकाउंट बहुत आसानी से खुल जायेगा।
Upstox मे कितना Brokerage Charges लगता है ?
दोस्तों अगर आप किसी भी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हो तो उसमें आपको कुछ हिडेन चार्जेस लगता है जिन्हें हम ब्रोकरेज चार्जेस भी बोलते इसके बारे में आपको बहुत सारे लोग बताते नहीं है लेकिन जब आप इसमें अकाउंट बनाते हैं और इसका इस्तेमाल करते तब आपको यह जार्जिस देने पड़ते ऐसे में हो सकता है अगर आपको यह जानकारी नहीं थी और आप ट्रेडिंग करते और जब आपके पैसे कट जाएंगे तब आपको जानकारी ना होने की वजह से यह चार्जेस महंगे भी पढ़ सकते हैं तो इससे बचने के लिए आज हम आपको Upstox मे कितना Brokerage Charges लगता है इसकी पूरी जानकारी देंगे तो चलिए जानते है।
Equity
Upstox Charges | Equity Delivery | Equity Intraday | Equity Futures | Equity Options |
Brokerage | Zero | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | 0.1% खरीदने और बेचने पर | 0.025% केवल बेचने पर | 0.01% केवल बेचने पर | 0.05% केवल बेचने पर |
Transaction Charges | NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है | NSE के लिए 0.00345% हर एक खरीद और बेच पर, BSE के चार्ज खरीदने और बेचने पर तय होते है | NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.0020%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0002% | NSE exchange टर्नओवर चार्ज 0.053%, क्लेअरनिंग चार्ज 0.0005% |
Demat transaction charges | 18.5 रुपये हर एक सेल पर | कोई चार्ज नहीं | कोई चार्ज नहीं | कोई चार्ज नहीं |
GST | 18% (on brokerage + transaction + demat charges) | 18% (on brokerage + transaction charges) | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges | 18% (on brokerage + transaction & clearing charges |
Currency
Upstox Charges | Currency Futures | Currency Options |
Brokerage | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | कोई STT नहीं | कोई STT नहीं |
Transaction Charges | NSE: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0009%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0004% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.00022%, एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0004% | NSE: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.04%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.025% BSE:एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.001%, एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.025% |
GST | 18% ( on brokerage + transaction charges) | 18% ( on brokerage + transaction charges) |
Commodities
Upstox Charges | Commodity Futures | Commodity Options |
Brokerage | 20 रुपये per order या 0.05% | 20 रुपये per order |
STT/CTT | 0.01% केवल बेचने पर | 0.05% केवल बेचने पर |
Transaction Charges | Non-Agri: एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0.0026%, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0005% | एक्सचेंज टर्नओवर चार्ज: 0, क्लेअरनिंग चार्ज: 0.0002% खरीद और बेच पर [200/करोड़] |
GST | 18% ( on brokerage + transaction charges) | 18% ( on brokerage + transaction charges) |
Conclusion
दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 2022 मे इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी. यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई भी Doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे Comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें Comment मे जरूर बताना.
आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह Post Upstox क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए 2022 मे अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook, Twitter इत्यादि पर Share कीजिये.
धन्यवाद…!!!
इसे भी पढे
- Groww App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- जानिए UPSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी मे
- Artificial Intelligence क्या है हिंदी में
स्टॉक ट्रेडिंग के लिए अपस्टॉक्स किस प्रकार की फीस और कमीशन लेता है और वे भारत में अन्य ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की तुलना कैसे करते हैं?
Upstox हर ट्रेड के उपर 20 रुपये चार्ज करता है।