दादा साहेब फाल्के पुरस्कार क्या है और किसे दिया जाता है | What is Dada Saheb Phalke Award and to whom is it given 2022

दोस्तों आप सब ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में कभी ना कभी तो सुना ही होगा न्यूज़ में, वर्तमान पेपर में कहीं ना कहीं इसके बारे में कुछ पढ़ा होगा. पर आप इसके बारे में कुछ अच्छी जानकारी नहीं जानते. तो दोस्तों आज हम आपके लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में सभी जानकारी लेकर आए हैं. यह Article दादा साहेब  फाल्के पुरस्कार क्या है और किसे दिया जाता है ? What is Dada Saheb Phalke Award and to whom is it given पढ़कर आपको दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में सब कुछ पता चल जाएगा.

दादा साहेब फाल्के यह एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है. यह पुरस्कार भारतीय सिनेमा में एक बहुत बड़ा सम्मान माना जाता है. क्या आपने कभी जाना है कि दादा साहेब फाल्के अवार्ड क्यों दिया जाता है, किसे दिया जाता है और यह क्या है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम देखते हैं दादा साहेब  फाल्के पुरस्कार क्या है और किसे दिया जाता है ? What is Dada Saheb Phalke Award and to whom is it given

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार क्या है | What is Dada Saheb Phalke Award in hindi

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार यह भारतीय सिनेमा में बहुत बड़े हस्तियों को दिया जाता है. जो व्यक्ति भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान देता है और अच्छे कामगिरी करता है. उसे दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का पात्र घोषित किया जाता है.

दादा साहेब फाल्के कौन थे

दादा साहेब फाल्के का जन्म 30 एप्रिल 1870 मैं हुआ था उन्होंने नासिक से पढ़ाई की थी. भारतीय सिनेमा का जन्मदाता दादा साहब फाल्के को माना जाता है. उनका पुरा नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के था. 1913 मे उन्होंने पहली  फूल फीचर लेंथ फिल्म बनाई थी उस फिल्म का नाम ” राजा हरिश्चंद्रथा. दादा साहेब फाल्के निर्देशक के साथ एक बहुत बड़े screen writer और निर्माता भी थे. दादासाहेब फालके उन्होंने अपने 19 साल के फिल्मी करियर में 95 फिल्म और 27 शार्ट फिल्म (Short film) बनाई थी. दादा साहेब फाल्के का फिल्मी दुनिया में बहुत बड़ा योगदान देखने के बाद सरकार ने 1969 दादासाहेब फालके पुरस्कार घोषित किया और उस पुरस्कार की शुरुआत की. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार यह भारतीय सिनेमा में बहुत ही बड़ा और जाना माना प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार किसे दिया जाता है

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार हर साल एक कलाकार को दिया जाता है. भारतीय सिनेमा में जिस व्यक्ति ने बहुत अच्छे अपना योगदान दिया है उस व्यक्ति को यह दादा साहेब  फाल्के पुरस्कार का सम्मान दिया जाता है.

सूचना और प्रसारण मंत्रालय के द्वारा National Film Awards मैं विजेता को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया जाता है.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में क्या दिया जाता है

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के लिये हर साल किसी एक कलाकार को चुना जाता है. इस पुरस्कार में विजेता कलाकार को एक स्वर्ण कमल (Golden Lotus), Medal, शाल, और 10 लाख नगद का सम्मान दिया जाता है.

सबसे पहले दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अभिनेत्री देविका रानी को दिया हुआ था. उनको फिल्म इंडस्ट्री की पहली सुपरस्टार माना गया था.

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता लिस्ट 2022

दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारतीय सिनेमा में सबसे खास और सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. तो देखते हैं दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के अब तक कौन-कौन विजेता रहे है. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता लिस्ट 2022

Varshविजेतासिनेमा इंडस्ट्री
1969देविका रानीहिन्दी
1970बिरेंद्रनाथ सरकारबंगाली
1971पृथ्वीराज कपूरहिन्दी
1972पंकज मलिकबंगाली / हिन्दी
1973रूबी मयेर्स (सुलोचना )हिन्दी
1974बीएन रेड्डीतेलुगू
1975धीरेंद्रनाथ गांगुलीबंगाली
1976कानन देवीबंगाली
1977नितिन बोसबंगाली / हिन्दी
1978रायचंद बोरलबंगाली / हिन्दी
1979सोहराब मोदीहिन्दी
1980पैदी जयराजहिन्दी / तेलुगू
1981नौशादहिन्दी
1982एल. वी. प्रसादहिन्दी / तमिल / तेलुगू
1983दुर्गा खोटेहिन्दी / मराठी
1984सत्यजीत रेबंगाली
1985वी. शांतारामहिन्दी / मराठी
1986बी. नागी. रेड्डीतेलुगू
1987राज कपूरहिन्दी
1988अशोक कुमारहिन्दी
1989लता मंगेशकरहिन्दी / मराठी
1990अक्कीनेनी नागेश्वर रावतेलुगू
1991भालजी पेंधरकरमराठी
1992भूपेन हजारिकाअसमिया
1993मजरूह सुल्तानपुरीहिन्दी
1994दिलीप कुमारहिन्दी
1995राजकुमारकन्नड
1996शिवाजी गणेशनतामिळ
1997कवि प्रदीपहिन्दी
1998बी. आर. चोपड़ाहिन्दी
1999ऋषिकेश मुखर्जीहिन्दी
2000आशा भोसलेहिन्दी / मराठी
2001यश चोपड़ाहिन्दी
2002देव आनन्दहिन्दी
2003मृणाल सेनबंगाली
2004अडूर गोपालकृष्णनमलयालम
2005श्याम बेनेगलहिन्दी
2006तपन सिन्हाबंगाली / हिन्दी
2007मन्ना डेबंगाली / हिन्दी
2008वी. के. मूर्तिहिन्दी
2009डी. रामानायडूतेलुगू
2010के. बालचन्दरतमिल / तेलुगू
2011सौमित्र चटर्जीबंगाली
2012प्राणहिन्दी
2013गुलजारहिन्दी
2014शशि कपूरहिन्दी
2015मनोज कुमारहिन्दी
2016कसिनाथुनी विश्वनाथतेलुगू
2017विनोद खन्नाहिन्दी
2018अमिताभ बच्चनहिन्दी
2019रजनीकांततामिळ
2020ऋतिक रोशनहिन्दी
2022रणवीर सिंघहिन्दी

FAQs

Q. दादा साहब फाल्के पुरस्कार सबसे पहले किसे मिला ?

अभिनेत्री देविका रानी

Ans:- अभिनेत्री देविका रानी

Q. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार में क्या दिया जाता है ?

Ans:- इस पुरस्कार में विजेता कलाकार को एक स्वर्ण कमल (Golden Lotus), Medal, शाल, और 10 लाख नगद का सम्मान दिया जाता है.

Q. 2021 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार किसे मिला था?

Ans:- रणवीर सिंघ

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते है कि आप को हमारा यह Article अच्छा लगा होगा. आशा करते है की आपको दादा साहेब  फाल्के पुरस्कार क्या है और किसे दिया जाता है ? What is Dada Saheb Phalke Award and to whom is it given? इसकी जानकारी समझ आ गई होगी. आपको इसके बारे में पूरी जानकारी इस Article में मिली होगी.

यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधारना  होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीचे comments में बता सकते हैं. आपको यह Article कैसा लगा हमें  comment मे जरूर बताना.

आपके विचारों से हमें कुछ नया सीखने और कुछ गलतिया सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आपको हमारी यह post अच्छा लगा हो या इससे आपको कुछ सिखने को मिला हो तो कृपया इस दादा साहेब  फाल्के पुरस्कार क्या है और किसे दिया जाता है ? What is Dada Saheb Phalke Award and to whom is it given? पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और Social Networks जैसे कि WhatsApp, Facebook , Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

इसे भी पढे :-

Kunal Wani

I'm Kunal Wani, a Digital Marketer and Trainer with a passion for content and SEO. I began my journey in content writing and search engine optimization in 2020. Since then, I’ve helped brands grow their digital presence through strategic SEO and impactful content. As a trainer, I encourage others to tackle the power of digital marketing for real-world results. My expertise spans SEO, content marketing, and digital strategy.

View all posts by Kunal Wani →

Comment